Yuvraj Singh called time on his glittering cricket career, Among the well-wishers was former teammate Rohit Sharma tweeted on the day of Yuvraj Singh's retirement, Rohit Sharma posted a heartfelt message for the elegant southpaw, tweeting: "You don't know what you got till its gone. Love you brotherman You deserved a better send off.
2000 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने के 19 साल बाद भारतीय क्रिकेट इतिहास के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक युवराज सिंह ने संन्यास ले लिया। सोमवार को मुंबई में उनके रिटायरमेंट का एलान होते ही पूरा सोशल मीडिया सदमे में चला गया।क्रिकेट जगत की कई लगभग सभी हस्तियों ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही उनके क्रिकेट करियर को भी जमकर सराहा। इस बीच टीम इंडिया के लिए विश्व कप जीतने इंग्लैंड गए रोहित शर्मा ने भी युवी के लिए एक भावुक ट्वीट किया।
#YuvrajSingh #RohitSharma #BCCI